नागौर में अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन JCB भी जवाब दे गई, अफसर बैरंग लौटे
खसरा 312 पर ‘कार्रवाई’
नागौर में अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन JCB भी जवाब दे गई, अफसर बैरंग लौटे

नागौर(ब्युरो चीफ प्रदीप कुमार डागा) शहर के आकाशवाणी केंद्र के पास स्थित खसरा नंबर 312 की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम को आज ऐसा ‘यू-टर्न’ लेना पड़ा कि पूरा मामला अब शहर में चर्चा और तंज का विषय बन गया है। जहां अतिक्रमण हटाने की पूरी प्रशासनिक स्क्रिप्ट तैयार थी वहीं ऐन मौके पर जेसीबी ने दम तोड़ दिया और अफसर कार्रवाई छोड़कर वापस खाली हाथ लौट चले।
मंगलवार को सुबह नागौर तहसीलदार नरसिंह टांक के नेतृत्व में तीन राजस्व निरीक्षक, आठ पटवारी और भारी पुलिस जाब्ते के साथ महिला थाने की टीम और कोतवाली थानाधिकारी वेदपाल शिवरान खुद मौके पर पहुंचे। नगर परिषद की दो जेसीबी मशीनें भी बुलाई गई थीं। प्रशासन की यह कार्रवाई नागौर जिला स्तरीय जनसुनवाई में वर्षों से लंबित एक परिवाद और उपखंड स्तरीय सतर्कता समिति में दर्ज शिकायत के बाद जिला कलेक्टर के आदेश पर की जा रही थी।
लेकिन जैसे ही ‘एक्शन’ शुरू होना था बताया गया कि दोनों जेसीबी मशीनें अचानक खराब हो गईं, और इसी बहाने अतिक्रमणकारियों को तीन दिन की मोहलत दे दी गई। यानी पूरी टीम बिना एक ईंट हटाए ही लौट गई।
अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह एक और प्रशासनिक था या फिर मौके पर कोई दबाव काम कर गया? क्योंकि यह वही जमीन है, जिस पर वर्षों से अतिक्रमण की शिकायतें हो रही हैं और सूत्र बताते हैं कि कथित रूप से “खेत ही बाड़ को खा रहा है”—यानी इस जमीन पर कब्जा करने वाला कोई अतिक्रमण करने वाले ही बोल रहे है हमने हि नही यहाँ और भी अतिक्रमण हुआ उनको भी हटाऔ वही प्रशासनिक टीम ते कहा या तो आप सरकारी भूमि पर अतिक्रमण आप हटाले नही तो हमे हटाना पड़ेगा तब अतिक्रमण हटाने शुरू किया मगर कुछ पत्थर हटाकर कहा कि अब हम और आदमी को बुलाएंगे हमे टाईम दो
इस मामले में प्रशासन मौन है और जनता में रोष है । इस पूरे घटनाक्रम पर जनता में रोष व्याप्त है। तहसीलदार टांक की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है। यदि कार्रवाई करनी ही नहीं थी, तो फिर इतनी बड़ी टीम और तैयारी क्यों? क्या जवाबदेही तय होगी या यह मामला भी बाकी फाइलों की तरह धूल खाता रह जाएगा?
नागौर के लोग पूछ रहे हैं
क्या जेसीबी सचमुच खराब हुई
अभी तो प्रशासन खामोश है… लेकिन जनता की निगाहें अब भी खसरा 312 पर टिकी हैं।
