
जिले की 2 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और नौ सौ से अधिक सहायिका के बैंक खाते में 501 रुपए डीबीटी से हुए ट्रांसफर
–बहन सम्मान के लिए दिए मिठाई के पैकेट और छाते
प्रतापगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बहनों का सुरक्षा-सम्मान पर्व अभियान के तहत “आंगनबाडी बहन सम्मान दिवस” के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में सभापति रामकन्या गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में किया गया।जिला स्तरीय अधिकारी राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअली ऑडिटोरियम से जुड़े रहे।
इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष महावीर कृष्णावत, समाजसेवी रवि जोशी, प्रभारी गोपाल धाभाई, नागुलाल जी सेन, वर्दीचंद धाकड़, उत्सव जैन, ईश्वर जी कुमावत, कुणाल दसलानिया, दीपेश आमेटा, रमेश गोपावत, जिला कलक्टर डॉ अंजलि राजोरिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर विजयेश कुमार पंड्या, सीडीईओ कमलेश तेतरवाल, महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक नेहा माथुर, डीडी आइसीडीएस प्रेमसिंह मीणा, डीओआईटी एसीपी अभिषेक मीणा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का उत्साह
जिला स्तरीय कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 501 रुपए का सांकेतिक चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिले की 1200 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 990 से अधिक सहायिकाओं के खातों में डीबीटी के माध्यम से 501 रुपए की राशि हस्तांतरित की गई। साथ ही बहन सम्मान के रूप में उन्हें छाते और मिठाई के पैकेट भी भेंट किए गए। महिला अधिकारिता विभाग की कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को राखी भी बांधी।
कार्यक्रम की सभापति रामकन्या गुर्जर ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही हैं। उन्होंने समाज निर्माण में महिलाओं के योगदान की सराहना की।
जिला कलक्टर ने अपने संबोधन में सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जिला प्रशासन के सभी कार्यों में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। एडीएम ने कहा कि मां के गर्भधारण से लेकर बच्चे के विद्यालय जाने तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का योगदान अमूल्य है। कठिन परिस्थितियों में भी वे पूर्ण समर्पण और तन्मयता के साथ कार्य करती हैं। मंच का संचालन नीलम कटलाना और सुरेन्द्र सुमन ने किया। इस अवसर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
