*आबूरोड एडीएम राजेश गोयल ने उप जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण*

आबूरोड के उप जिला चिकित्सालय का शनिवार को एडीएम राजेश गोयल ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
*निरीक्षण के दौरान मिली जानकारी*
एडीएम गोयल ने लेबर रूम, लैब, वार्ड और अन्य परिसरों का गहनता से निरीक्षण किया। चिकित्सालय प्रभारी पीएन गुप्ता ने बताया कि वार्ड में बिस्तरों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है और 50 अतिरिक्त बिस्तरों की आवश्यकता है। एडीएम ने समुचित व्यवस्था का आश्वासन दिया और अस्पताल में अन्य सभी व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए।
एडीएम राजेश गोयल ने अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी शंकर लाल मीणा भी मौजूद थे
