– कार में मिश्री के पास चांदी और नकदी की चकाचौंध देख हतप्रभ हुई खाकी
45.6 किलो चांदी और 10 लाख नकद रुपए जब्त, आरोपी गिरफ्तार

आबू रोड। कार में 45 किलो से अधिक चांदी और 10 लाख रूपए नकद देखकर खाकी भी चौंक गई। आबू रोड पुलिस ने चांदी और नकदी जब्त कर ली है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक, सिरोही के संदिग्ध वस्तुओं की तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत किशोरसिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम चौधरी, वृताधिकारी वृत्त आबूपर्वत के सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको के नेतृत्व में शनिवार को कार्यवाही करते हुए मावल पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान कार नंबर GJ 39 CA 7614 से 45 किलो 600 ग्राम चांदी और 10 लाख नगद रुपए जब्त कर एक गैरसायल गिरफ्तार किया गया।
पुलिस चौकी मावल पर अवैध शराब की तस्करी तथा अवैध कार्यों की रोकथाम के लिए लगातार सघन नाकाबंदी की जा रही है। शनिवार को नाकांबदी के दौरान कार नंबर GJ 39 CA 7614 को रोककर नियमानुसार संघन तलाशी ली गई तो कार के अंदर गुप्त बॉक्स बनाए हुए मिले, गुप्त बॉक्स को खोलकर चैक किए गए तो अंदर 45 किलो 600 ग्राम चांदी और 10 लाख रूपए नगद मिले। कार चालक के पास उक्त चांदी और नगद रुपयों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर चांदी व नगद राशि सहित कार को जब्त कर चालक मिश्रीलाल पुत्र श्री नारायण लाल सीरवी निवासी बिलाड़ा जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्रवाई के दौरान लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको,
प्रमोदकुमार सउनि पुलिस थाना आबूरोड रीको, जयंतीलाल कानि. प्रकाश कानि.प्रवीण सिंह कानि. मालदेव कानि. पुलिस थाना आबूरोड रीको मौजूद रहे।
