हाथो मे तिरंगा लिए नौजवानो ने हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के लगाए नारे

Spread the love

जश्ने आमदे रसूल धूमधाम के साथ मनाया

-ईद मिलादुनबी पर निकाला जुलुस

 

आबूरोड। जश्ने ईद मिलादुनबी के अवसर पर शहर में मुस्लिम समाज के लोगों ने भव्य जुलुस निकाला। अपने आका कि विलादत के मौके पर मुस्लिम समाज द्वारा शुक्रवार सवेरे जामा मस्जिद से जुलुश प्रारम्भ हुआ यह जुलुस अम्बाजी चौराह, पारसीचाल, नागौरी मौहल्ला, घौसी मौहल्ला, मुस्तफा चौक, हैदरी चौक, भीस्ती मौहल्ला होता हुआ ईस्लामिया स्कूल पहुंचा। जुलुस में नौजवान युवक, युवतियां, महिलाएं व बच्चे अपने हाथो मे परचम लिए हुुजुर की आमद का जश्न मनाते हुए चल रहे थे। डी.जे. व बैण्ड की धुनो पर अपने आका की विलादत पर नाते रसूल पढते हुए उनके जन्म दिन की खुशियां झूम झूम कर मनाते हुए नजर आए। जुलुस के आगे घोडो व ऊँटो पर सवार बच्चे हाथो में परचम लिए झूम रहे थे साथ ही नोजवान अपने हाथो मे तिरंगा झण्डा लिए हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाते चल रहे थे।। इस अवसर पर विभिन्न समाज के लोगों ने जुलुस का भव्य स्वागत किया, महिलाओ ने अपने घरो पर से उन पर फूल बरसाएं। वहीं जुलुस के दौरान विभिन्न प्रकार के शीतल पेय की स्टॉले लगाई गई। जुलुस मे चाँदमारी, घोसी मोहल्ला, गांधीनगर, आकरा भट्टा, लुनियापुरा, मावल, वासडा, मानपुर, चनार, गिरवर के लोग व मदरसे के बच्चो द्वारा मक्का मदिना, गुम्बदे खजरा सहित की विभिन्न प्रकार के रोजे के रूप मे झांकियां निकाली गई। मुस्लिम समाज के सदर हाजी सलीम खान ने सभी को मुबारकबाद देते हुये कमेटी द्वारा करवाये गये कार्यो के बारे मे विस्तार पूूर्वक बताते हुये शिक्षा के बढावे पर जोर दिया। जूलुस के बाद छोटी मस्जिद मे बच्चो द्वारा नाते रसूल पडी गई। जामा मस्जिद के मौलाना मेराज अहमद अशरफ ी, मदिना मस्जिद के मौलाना हाजी हन्नान नूरी, छोटी मस्जिद के मौलाना इमामुल हसन, दरगाह मस्जिद के मौलाना गुलामनबी, आकराभट्टा मस्जिद के मौलाना खदीमुल इस्लाम, लुनियापुरा मस्जिद के मौलाना मोहम्मद अनवर, चांदमारी के मोलाना रिजवानुल अहमद ने प्रोग्राम का आगाज करते हुये कुराने पाक कि तिलावत कि उसके बाद मदरसे के बच्चो द्वारा नाते रसूल व इस्लाम की जानकारी के लिये एक दूसरे से सवालो ज्वाब किये। मुस्लिम वक्फ कमेटी द्वारा सभी बच्चो को इनामो से नवाजा गया। मौलानाओ द्वारा अपनी तकरीर मे सभी को अपने आका कि विलादत के मौके पर मुबारक बाद पेश करते हुये कहा कि आज का दिन सभी मोमिनो के लिये एक ऐसा दिन है जिसमे हमे अपने अन्दर की बुराईयो को खत्म कर अपने आका के नक्षे कदम पर चललने का वादा करना चाहिये। हमे सूरत से नही सिरत से मोमिन बनना पडेगा ताकि हर्स के वक्त हमारे आका हमारी मगफिरत करे। प्रोग्राम के अन्त मे सलातो सलाम पेश की गई व आका कि बारगाह मे दुआऐ मगफिरत मांगी गई। कार्यक्रम मे सदर हाजी सलीम खान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये पर्व कि मुबारकबाद पेश कि। कार्यक्रम मे सदर हाजी सलीम खान, नायब सदर गरीब मोहम्मद, आजाद खान कायमखानी, सचिव शौकत नागौरी, कोषाध्यक्ष सलीम अशरफ ी, सहसचिव लईक अहमद,एडवोकेट रईश कुरैैशी, हाजी आबिद अली, साजिद जाजम, इब्राहिम मनिहार, युनुस चंदीजा, शाहिद भाटी, मोहम्मद जुनैद आदिल, सलीम कायमखानी, शकूर भाटी, रफ ीक मोयल, मोईनुद्दीन मोयल,हुसैन कायमखानी, सद्दाम हुसैन, इरफज्ञन बागवान, शकिल कुरैशी, शरीफ रंगरेज रूस्तम भाई, वहीद खान,अब्दुल रहमान सहित मुस्लिम वक्फ कमेटी व घोसी समाज के नोजवानो ने संभाली। वही कार्यक्रम मे शहरथानाधिकारी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था संभाली गई।