*आबूरोड रेलवे स्टेशन पर चार वर्ष पुर्व स्वीकृत एक्सीलेटर निर्माण में देरी।*
*पार्षद रितेश सिंह ने सांसद को दिया रेल मंत्री के नाम ज्ञापन।*
आबू रोड रेलवे स्टेशन पर वर्ष 2021 में स्वीकृत ड्रॉइंग के अनुसार प्रस्तावित एक्सीलेटर (स्वचालित सीढ़ी) के निर्माण में अनावश्यक देरी और रेलवे प्रशासन की उदासीनता को लेकर नगर पालिका आबू रोड के पार्षद रितेश सिंह चौहान ने पालिका अध्यक्ष मगन दान चारण के नेतृत्व में सांसद लुंबाराम चौधरी को रेल मंत्री अश्विन वैष्णव के नाम ज्ञापन सौंप कर त्वरित कार्रवाई की मांग की है पार्षद चौहान ने अपने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि सूचना के अधिकार में प्राप्त सूचना अनुसार पालनपुर दिशा की ओर बने फुट ओवर ब्रिज के साथ द्वितीय चरण में एक्सीलेटर निर्माण का प्रावधान था, परंतु आज तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई परिणामस्वरूप वृद्ध, महिलाएं और दिव्यांग यात्रियों को प्लेटफॉर्म बदलने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है पार्षद चौहान ने बताया कि आबू रोड रेलवे स्टेशन न केवल एक “आदर्श स्टेशन” है, बल्कि यह अंबाजी धाम, ब्रह्माकुमारी अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय और पर्यटन स्थल माउंट आबू का प्रमुख प्रवेश द्वार भी है। प्रतिदिन देशभर से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं की संख्या विशेष रूप से अधिक होती है। ऐसे में एक्सीलेटर जैसी बुनियादी सुविधा का अभाव यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ स्टेशन की गरिमा को भी प्रभावित कर रहा है उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कई बार जनप्रतिनिधियों द्वारा इस संबंध में पत्राचार करने के बावजूद रेलवे प्रशासन की निष्क्रियता से स्थानीय नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है अंत में, पार्षद रितेश सिंह चौहान ने रेल मंत्री से इस विषय में त्वरित संज्ञान लेकर एक्सीलेटर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने की मांग की है, जिससे यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें इस दौरान जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, पूर्व विधायक जगसीराम कोली,नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंघल पार्षद राजेंद्र गहलोत, दीपक कुमार, संजय कुमार,अभिषेक मेरु, महामंत्री भगवती सिंह, दिनेश कुमार, प्रेम सिंह लोधा आदी उपस्थित थे।
