नंदगांव केसुआं में पंचगव्य आयुर्वेद शिविर, 95 ग्रामीणों को मिला निःशुल्क परामर्श
गो सेवा धार्मिक ही नहीं, सामाजिक स्वास्थ्य से भी जुड़ी : रघुनाथ सिंह
रेवदर। श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा की शाखा श्री मनोरमा गोलोकतीर्थ नंदगांव केसुआं में चल रहे श्री गो गोवर्धन कृपा चातुर्मास आराधना महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को निंबज ग्राम पंचायत भवन में विशाल पंचगव्य आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित हुआ। इस शिविर में 95 ग्रामीणों को निःशुल्क परामर्श प्रदान किया गया।
शिविर में माइग्रेन, कमर दर्द, शुगर, थाइराइड, अस्थमा, श्वास रोग, कैंसर, गठिया, पथरी, स्त्री रोग व बच्चों की कमजोरी जैसे रोगों पर निःशुल्क परामर्श व निदान उपलब्ध कराया गया। पंजीकरण, वी.पी. जांच, नाड़ी परीक्षण पूर्णतः निःशुल्क रहे। साथ ही शिरोधारा, अभ्यंग, स्वेदन व कपिंग जैसी पंचकर्म चिकित्सा सुविधाएं भी दी गईं।
शिविर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष रघुनाथ सिंह ने कहा कि गो सेवा केवल धार्मिक कर्तव्य नहीं, बल्कि सामाजिक स्वास्थ्य से भी जुड़ी हुई है। पंचगव्य चिकित्सा हमारी परंपरागत धरोहर है, जो आज भी अनेक जटिल बीमारियों का प्राकृतिक समाधान देती है। गांव-गांव में ऐसे शिविर आयोजित कर आमजन को लाभान्वित करना ही हमारा उद्देश्य है।
शिविर में ब्रह्मदत्त नानरवाड़ा, गो सेवा अभियान महासचिव धनराज चौधरी, मोहन भाई यादव, बलवंत अनखुल, ठाकुर हरि सिंह केसुआ सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
गोसेवा मुख्यालय पथमेड़ा से प्रबंधक श्रवण कुमार शर्मा, आरोग्यकुलम प्रबंधक डॉ. मानवेन्द्र सिंह, डॉ. उमा, डॉ. मधु, मेल नर्स मुकेश कुमार ने सेवाएं दीं।
निंबज ग्राम की ओर से भामाशाह ठाकुर राजेन्द्र सिंह, भवानी सिंह ने योगदान दिया। शिविर में ठाकुर मोहन सिंह, पृथ्वी सिंह, जबराराम, भीमराम, देवीसिंह, उपसरपंच प्रेमाराम, मांगकर सिंह, मेघाराम, बीरमा राम, पिंटू, मुकेश हकीम आदि मौजूद रहे।
