बनास नदी में बहने से बचे दो छात्र, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
आबूरोड। शहर थाने क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा टल गया, जब दो छात्र बनास नदी में बहाव के बीच फंस गए। समय पर मिली सूचना और तत्पर पुलिस कार्रवाई से दोनों की जान बचाई जा सकी। घटना की जानकारी मिलते ही आबूरोड पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, एसडीएम शंकरलाल मीणा, आबूरोड शहर थाने क़े एसआई भगवानाराम मय टीम क़े मौके पर पहुंचे
शहर थाने के एसआई भगवानाराम ने बताया कि सुबह करीब 10.45 बजे लोगों ने बनास नदी में दो बच्चों के बहने की सूचना सबसे पहले नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण को दी। अध्यक्ष ने तुरंत मामले की गंभीरता को समझते हुए करीब 11 बजे पुलिस को कॉल किया। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू कार्य शुरू किया।
करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले सियावा निवासी छात्र सुरेश कुमार को 11.30 बजे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं, उसके साथ नदी में फंसे 10वीं कक्षा के छात्र भरत कुमार को निकालने में अधिक समय लगा। भरत नदी के बीच एक बड़े पत्थर पर करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक बैठा रहा और चारों ओर तेज बहाव के कारण डरा-सहमा नजर आ रहा था।
पुलिस टीम ने धैर्य और साहस का परिचय देते हुए रेस्क्यू अभियान जारी रखा। अंततः शहर थाने के कांस्टेबल शम्भूराम ने रस्सी की मदद से खुद नदी में उतरकर भरत तक पहुंच बनाई और कड़ी मशक्कत के बाद करीब 12.40 बजे उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
दोनों ही छात्र सकुशल हैं और उन्हें किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई है। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और नगरपालिका अध्यक्ष की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। इस घटना से एक बार फिर यह साबित हुआ कि हादसों के समय त्वरित सूचना और प्रशासन की तत्परता से बड़ी जान-माल की हानि को रोका जा सकता है।