नगर कांग्रेस ने राजीव गांधी की जयंती पर श्रंद्धाजलि अर्पित की
आबूरोड। नगर कांग्रेस कमेटी आबूरोड ने राजीव गांधी की जयंती पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रंद्धाजलि अर्पित की।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष नरगिस कायमखानी एवं नेता प्रतिपक्ष कांतिलाल परिहार ने कहा कि
राजीव गांधी दूरदर्शी सोच वाले व्यक्ति थे जिन्होंने देश में सूचना क्रांति की नींव रखकर उसे एक नए युग की ओर अग्रसर किया। युवाओं की लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने, पंचायती राज को मजबूती देने जैसे अनेक कार्यों के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में उनका योगदान अतुलनीय है।
आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष लखमाराम ग्रासिया एवं उपाध्यक्ष दिलावर खान पठान ने कहां कि मतदान की आयु घटाकर 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मजबूत करना, दूरसंचार और आईटी क्रांति, कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम, निरंतर शांति समझौते, महिला सशक्तिकरण, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम और समावेशी शिक्षा पर जोर देने वाली नई शिक्षा नीति जैसे राजीव गाँधी जी के अभूतपूर्व क़दम देश में परिवर्तनकारी बदलाव लेकर आए।
वरिष्ठ कांग्रेसी सागरमल अग्रवाल, धर्मेंद्र जैन और गोविंद अग्रवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है। आईटी और कंप्यूटिंग को भारत में बढ़ावा दिया है। राजीव गांधी को भारत में सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति का अगुवा माना जाता है. उन्होंने कंप्यूटर और माइक्रो-प्रोसेसर आधारित तकनीक को नीतिगत स्तर पर स्वीकृति दी. आयात-उन्मुख बाधाओं को कम किया और घरेलू निर्माण को प्रोत्साहित किया।
पार्षद कैलाश माली एवं सेवादल महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूजा राणा ने कहा कि राजीव गांधी ने विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों में कंप्यूटर शिक्षा और डेटा प्रोसेसिंग पाठ्यक्रमों को बढ़ावा दिया। इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि बाद में भारत आईटी सेवाओं का वैश्विक केंद्र बन पाया. आज बैंकिंग, बीमा, डाकघर और सरकारी दफ्तरों में डिजिटल सेवाओं का उपयोग उनकी नींव का ही नतीजा है।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष नरगिस कायमखानी, संगठन महामंत्री कांतिलाल परिहार, कोषाध्यक्ष कुलप्रकाश गौतम, उपाध्यक्ष दिलावर पठान, वरिष्ठ कांग्रेसी सागरमल अग्रवाल, धर्मेश जैन, गोविंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष रमेश मीणा, रमेश कच्छावा, पार्षद कैलाश माली, गोविंद सिंह लोधा, देवाराम मेघवाल, केतन शाह, भंवर बंजारा कनक सिंह, किशन बंजारा, धीरज दवे, सुलेमान नागोरी, लक्ष्मण भुरा, अमित गढ़वाल जितेंद्र जोशी, बल्लू कुमार, मनीष राणा, दीपिका कुंवर, देवी कुमारी, योगेश वाधवानी, सिराजुद्दीन घोसी, बाबू मेघवाल सहित मौजूद रहे।
