*इनर व्हील क्लब का पदस्थापना समारोह हुआ आयोजित, निशा अग्रवाल बनी अध्यक्ष*
-2025- 26 की नवीन कार्यकारणी का हुआ पदास्थापन
आबुरोड। इनर व्हील क्लब आबुरोड का 2025-26 वर्ष की नवीन कार्यकारणी का पदास्थापन समारोह आयोजित किया गया
। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया, विशिष्ट अतिथि राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंशु सक्सेना, इंस्टॉलेशन अधिकारी रोटेरियन उमा श्याम ने दिप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इंस्टॉलेशन अधिकारी उमा श्याम ने वर्ष 2025 – 26 की नव नियुक्त अध्यक्ष निशा अग्रवाल, सचिव सरोज गर्ग, कोषाध्यक्ष संध्या गर्ग को पद स्थापन करवाकर कॉलर पीन पहनाई साथ ही पूरी कार्यकारणी सदस्यों को भी पिन लगाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया। अध्यक्ष निशा अग्रवाल द्वारा आगामी कार्य योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। सचिव सरोज गर्ग द्वारा गत वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया व विशिष्ट अतिथि डॉ. अंशु सक्सेना ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए क्लब द्वारा सामाजिक हित में किये जा रहे कार्य की सरहाना की। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. नीलू सिंगला व कीर्ति अग्रवाल ने किया। समारोह में अध्यक्ष निशा अग्रवाल, सचिव सरोज गर्ग, कोषाध्यक्ष संध्या गर्ग, सरिता खेड़ा, अनिता अग्रवाल, शशि सिंह, पूनम बाकलीवाल, अंजू गोयल, दर्शना भावनगरी, अर्चना मिश्रा, अनिता सिंघल, मंजू गोयल,वीना गोयल सहित क्लब की सदस्य मौजूद रही।
