सिरोही जिले में दिनभर बारिश, पिण्डवाड़ा में हालात गंभीर
सिरोही जिले में शनिवार को सुबह से शुरू हुआ बारिश का दौर लगातार जारी है। जिले के विभिन्न हिस्सों में हुई तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सबसे अधिक बारिश पिण्डवाड़ा में दर्ज की गई, जहां शाम 5 बजे तक 105 मिमी पानी बरस चुका था। वहीं, शिवगंज में 71 मिमी, देलदर में 62 मिमी, माउंट आबू में 40 मिमी, सिरोही में 30 मिमी और आबूरोड में 17 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।
लगातार हो रही भारी बारिश से जिले के प्रमुख बांधों में पानी की आवक बढ़ गई है। वेस्ट बनास बांध समेत बत्तीसा, वासा, वालोरिया, स्वरूप सागर, चनार और बगेरी सहित एक दर्जन से अधिक बांध ओवरफ्लो हो रहे हैं। इनसे निकलने वाला अतिरिक्त पानी आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पैदा कर रहा है।
सबसे ज्यादा प्रभावित पिण्डवाड़ा कस्बा रहा, जहां मूसलाधार बारिश के बाद हालात बिगड़ गए। सुकली नदी का पानी शहर में घुसने से कई इलाकों में जलभराव हो गया। तहसीलदार कार्यालय, बालिका छात्रावास, हाउसिंग बोर्ड और मुख्य मार्ग पानी से लबालब हो गए। प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए बालिका छात्रावास की छात्राओं को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराया।
हालात का जायजा लेने एसडीएम मनसुख डामोर, सीओ भंवरलाल और अन्य प्रशासनिक अधिकारी खुद फील्ड में उतरे। जलभराव वाले इलाकों में न केवल पैदल आवाजाही प्रभावित हुई बल्कि आम जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया। घरों और दुकानों में पानी घुसने से लोगों में भय का माहौल देखने को मिला।
मौसम विभाग ने जिले में रात के समय भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों के पास नहीं जाने की अपील की है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार हो रही बारिश से खेतों और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।
लगातार बारिश से जिलेभर में राहत से ज्यादा चिंता का माहौल बना हुआ है। लोग बारिश से मिली राहत के साथ ही जलभराव और बाढ़ जैसे हालात का डर भी महसूस कर रहे हैं।
