पहली बार ओवरफ्लो हुआ बत्तीसा बाँध, विधायक ने की पूजा-अर्चना, ग्रामीणों में खुशी की लहर
आबूरोड समीपवर्ती देलदर क्षेत्र में निर्मित बत्तीसा बाँध शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे पहली बार ओवरफ्लो हुआ। वर्षों से इंतजार कर रहे स्थानीय लोगों के लिए यह क्षण ऐतिहासिक और खुशी का रहा। ओवरफ्लो की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक समाराम गरासिया, प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुँचे।
विधायक समाराम गरासिया ने बाँध स्थल पर पहुँचकर भाखर बावसी के नाम से पूजा-अर्चना की और ग्रामीणों के साथ इस शुभ अवसर का आनंद लिया। इस दौरान भाजपा नेता दशरथसिंह, वागेंद्र देवासी, पीराराम देवासी, पुनीत रावल, तहसीलदार डूंगरमल पुरोहित, जल संसाधन विभाग के एक्सईएन शिव प्रकाश, एईएन अशोक पुरोहित, बीडीओ पुखराज सरेल, आरआई चम्पतसिंह सहित पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।
विधायक गरासिया ने कहा कि पहली बार बाँध के ओवरफ्लो होने से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। उन्होंने बताया कि इससे कृषि कुओं में जलस्तर बढ़ेगा और किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। यह बाँध न केवल खेतों को सींचेगा बल्कि आस-पास के गाँवों के लिए पेयजल संकट को भी काफी हद तक कम करेगा।
जल संसाधन विभाग के एक्सईएन शिव प्रकाश ने जानकारी दी कि ओवरफ्लो के चलते नीचे की ओर बहाव तेज है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे बहते पानी से दूर रहें और अपने मवेशियों को घरों में सुरक्षित रखें। विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
पहली बार ओवरफ्लो होने के साथ ही बत्तीसा बाँध क्षेत्र में उत्सव का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने कहा कि यह अवसर लंबे समय से प्रतीक्षित था और अब इस बाँध से पूरे इलाके को भरपूर लाभ मिलेगा।
