नगर पालिका क्षेत्र में 50 लाख रुपए खर्च कर नालो की सफाई के लिए जताया आभार
मुख्यमंत्री एवं मंत्री से पूरे प्रदेश में आबूरोड मॉडल लागू करने की मांग
जून में टेंडर जुलाई में काम पूरा पहली बार हुआ इतना तेजी से काम
काम की तेजी के साथ ही पूरा भुगतान भी हुआ तेजी से, ठेकेदार भी संतुष्ट
शहर के सभी प्रमुख बड़े नालों की सफाई से आमजन को मिली राहत
आबूरोड नगर पालिका आबू रोड के पार्षद शमशाद अली अब्बासी ने 50 लाख रुपए खर्च कर नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के नालो की सफाई के लिए नगर पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण एवं पालिका प्रशासन का आभार जताया । पार्षद शमशाद अली अब्बासी ने कहा कि बरसात आने के बाद पालिका प्रशासन को याद आया कि नालों की सफाई नहीं हुई है और इस पर कुछ राशि खर्च की जाकर आम जनता को राहत सकती है आनन फानन में जून महीने में मानसून के आगमन के बाद निविदा प्रक्रिया की गई गुपचुप तरीके से टेंडर किए गए सामान्य तौर पर सफाई श्रमिक की दर 200 – 250 रुपए प्रतिदिन है लेकिन टेंडर में यही दर लगभग1000 रुपये प्रति श्रमिक प्रतिदिन प्राप्त होने साथ ही नगर पालिका में अनुबंध पर लगी जेसीबी लगभग 850 रुपए प्रति घंटे की दर होने के बावजूद नाले सफाई के लिए जे सी बी1500 रुपये प्रति घंटे की दर प्राप्त होने पर भी पर भी नगर पालिका प्रशासन ने नालों की सफाई के जनहित कार्य को प्राथमिकता देते हुए 5 गुना दर की परवाह नहीं करते हुए तत्काल प्रभाव से कार्य आदेश जारी किए आदेश जारी होने के बाद ठेकेदार ने भी जनहित को देखते हुए इतनी तेजी से काम किया कि लगभग एक डेढ़ महीने में ही काम भी पूरा हो गया क्योंकि इस बार जैन मंदिर से लेकर अंबाजी रोड पर जाने वाला बड़ा नाला साफ नहीं करना था वहाँ नया निर्माण होने से पूरा पहले से ही साफ था शेष कुछ नालो की सफाई के कार्य की आवश्यकता को देखते हुए नगर पालिका की अनुबंध पर लगी जेसीबी एवं अन्य संसाधनों से भी सहयोग किया गया इस बीच में कई बार बरसात भी आ गई आरोप भी लगे कि बरसात के पानी से नालो की सफाई हुई है लेकिन आरोपो का क्या है वह तो लगते ही रहते हैं पालिका प्रशासन ने ऐसे हुए बुनियाद आरोपी की परवाह नहीं की ।
नगर पालिका पार्षद
नगर पालिका पार्षद शमशाद अली अब्बासी ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में पहली बार इतनी तेजी से और इतनी सुंदर तरीके से नालों की सफाई हुई है किसी भी नाले में कचरे का ,गंदगी का मलबे का नामोनिशान तक नहीं बचा है आखिकार नगर पालिका ने 50 लाख रुपए खर्च कर शहर के सभी प्रमुख नाले साफ जो करवाए है ठेकेदार को समय पर भुगतान भी प्राप्त हो गया है जिससे ठेकेदार भी संतुष्ट है इससे पूर्व हर साल नगर पालिका 10 से 15 लाख रुपए ही नालों की सफाई पर खर्च करती थी जिससे सभी नाले साफ नहीं हो पाते थे अब पूरे शहर के नाले पूरी तरह से साफ हो गए हैं कोई नाल गंदगी या मलबे से भरा हुआ नहीं है आम जनता को भी भारी राहत मिली है
भजनलाल शर्मा एवं प्रदेश के स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा को पत्र लिखकर मांग की है
नगर पालिका पार्षद शमशाद अली अब्बासी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं प्रदेश के स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा को पत्र लिखकर मांग की है कि एक टीम बनाकर नगर पालिका क्षेत्र आबूरोड में बिजली की गति से हुए नालों की सफाई को मॉडल बनाते हुए इस मॉडल को पूरे राजस्थान मैं लागू किया जाए जिससे पूरे राजस्थान के नाले बिजली की गति से साफ हो जाए इस कार्य के लिए नगर पालिका प्रशासन आबू रोड को आगामी 15 अगस्त पर प्रदेश स्तर पर सम्मानित भी किया जाना चाहिए
शमशाद अली अब्बासी ने नालों की सफाई में खर्च हुए 50 लाख रुपए के संबंध में रेकॉर्ड व विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के बाद विस्तार से खुलासा होगा

