पार्षद अंजलि जोशी बनी प्रदेश सचिव

आबूरोड राजस्थान युवा कांग्रेस द्वारा आबूरोड नगरपालिका पार्षद अंजलि जोशी को प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त किया गया, नियुक्ति की घोषणा पर संगठन कार्यकर्ताओं एवं वार्डवासियों ने प्रदेश सचिव अंजलि जोशी का माल्यार्पण एवं आतिशबाजी कर स्वागत एवं अभिनंदन किया, नियुक्ति की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु एवं राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी (राजस्थान प्रभारी) द्वारा जारी की गई ।
प्रदेश सचिव अंजलि जोशी ने अपनी नियुक्ति पर राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, कार्यकारी अध्यक्ष यशवीर सूरा, संभाग प्रभारी पूजा भार्गव एवं राज्यसभा सांसद नीरज डांगी का आभार जताया एवं संगठन को मजबूती करने संकल्प लिया ।
नवनियुक्त प्रदेश सचिव अंजलि जोशी इससे पूर्व युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव रही एवं वर्तमान में नगरपालिका पार्षद है, अंजलि जोशी ने संगठन का आभार जताते हुए बताया की आगामी पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनावो में संगठन के शानदार प्रदर्शन के लिए सभी के साथ मिल कर काम किया जाएगा ॥
