
आबूरोड। अग्रसेन जयंति पर मुस्लिम महाराजा अग्रसेन जयंति के पावन पर्व पर अग्रवाल समाज द्वारा निकाले गए भव्य शोभायात्रा मे शहर के मुख्य चौराहे पर मुस्लिम समाज के सदर सलीम खान की अध्यक्षता में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नेमीचंद अग्रवाल, महामंत्री शंभूलाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुरारीलाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनय अग्रवाल, सहमंत्री, प्रदीप मित्तल, ओडिटर अखिलेश अग्रवाल सहित समाज के गणयमान सदस्यो का शॉल पहनाकर अभिनन्दन करते हुए पर्व कि शुभकामनाए देते हुए सामाजिक एवं कौमी एकता की मिसाल पेश की। इस अवसर पर नायाब सदर गरीब मोहम्मद, सचिव सौकत नागोरी, लइक अहमद, सलीम भाई घोसी, युनुश चंदीजा, रफि क मोयल,सलीम कायमखानी,शकूर खां, रुस्तम भाई, मोइनुद्दीन सहित सदस्य मोजूद रहे।
