आबू रोड में दरबार स्कूल के पीछे लगेगी पटाखा बेचने की दुकानें
– लाइसेंस के लिए 63 आवेदन आए

आबू रोड। दीपावली पर्व पर पटाखा बेचने के लिए उपखण्ड क्षेत्र आबूरोड में स्थाई व अस्थाई अनुज्ञाधारियो को एक ही जगह पर सुरक्षित स्थान पर पटाखे की दुकान लगाने के लिए शंकरलाल मीना उपखण्ड अधिकारी आबूरोड की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभा भवन आबूरोड में शनिवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपखण्ड अधिकारी आबूरोड ने गृह विभाग की ओर से समय- समय पर जारी दिशा-निर्देशो की जानकारी प्रदान की। उपखण्ड क्षेत्र आबूरोड में कुल 63 पटाखे की दुकाने लगाने के लिए आवेदन प्राप्त हुए है। उपस्थित सभी पटाखा व्यापारियो को नगरपालिका आबूरोड की ओर से चयनित स्थान महत्मा गांधी राजकीय विद्यालय दरबार स्कूल आबूरोड के पीछे स्थित ग्राउण्ड में दुकाने लगाने के लिए पाबंद किया है। इस प्रस्ताव का उपस्थित सभी व्यापारियो ने अपने हाथ उठाकर सहमति प्रदान की। उपस्थित व्यापारियो के सामने लॉटरी प्रकिया के माध्यम से अस्थाई दुकाने आवंटित की गई। बैठक में उपखण्ड अधिकारी आबूरोड की ओर से नगरपालिका आबूरोड को ग्राउण्ड की साफ सफाई, चूना मार्किंग, पानी व अग्निशमन वाहन मय संसाधन के साथ मौके पर उपस्थित करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही नगरपालिका आबूरोड को एक ही जगह पर पटाखे की दुकाने लगाने के लिए प्रचार प्रसार करवाने के लिए भी पाबंद किया गया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपस्थित थानाधिकारी को पुलिस जाब्ता लगाने के लिए पाबंद किया गया। बिजली विभाग से मौके पर अस्थाई रूप से लाईट की व्यवस्था करने के लिए जानकारी दी गई। उक्त बैठक में पन्नाराम चौधरी तहसीलदार आबूरोड, दीपिका वीरवाल अधिशाषी अधिकारी सहित कई लोग मौजूद रहे।
