
तेलंगाना की राजनीति इन दिनों अचानक ही बेहद गरम हो गई है. इसकी वजह है कालेश्वरम परियोजना पर आई रिपोर्ट. इस रिपोर्ट ने राज्य में सियासी भूचाल ला दिया है. कांग्रेस सरकार लगातार तीन दिनों से इस रिपोर्ट पर मंथन कर रही है. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इसके लिए तीन विशेष अधिकारियों की नियुक्ति की थी. उन्होंने रिपोर्ट का सारांश तैयार कर लिया है. अब 4 अगस्त को कैबिनेट बैठक में इस रिपोर्ट पर चर्चा होगी.
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में भ्रष्टाचार के आरोपों, पूर्व सीएम केसीआर और पूर्व सिंचाई मंत्री हरीश राव की भूमिका, और अधिकारियों की मिलीभगत पर चर्चा होगी. सवाल यह है कि क्या कैबिनेट रिपोर्ट के आधार पर केसीआर और हरीश राव की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है? राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अगर सरकार गंभीर है तो यह गिरफ्तारी टल नहीं सकती, लेकिन इसकी टाइमिंग बेहद अहम होगी.
