
उत्तर प्रदेश में मानसून अपने चरम पर है और अभी और अपना रुद्र रूप दिखाने वाला है. इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है. इसी कड़ी में आईएमडी ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में 4 अगस्त को बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही कई जिलों में वज्रपात को लेकर भी लोगों को एहतियात बरतने को कहा है. 4 अगस्त यानी कि सोमवार को सूबे के अलग-अलग जिलों के आसमान में काले घने बादल छाए रहेंगे. बादलों की आवाजाही पूरे दिन देखने को मिल सकता है. यानी कि अगर आज आप अपने घर से बाहर निकल रहे हैं तो अपने साथ रेनकोट और छाता जरूर रखें. मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 4 अगस्त को उत्तर प्रदेश के 46 जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है, जिनमें से 15 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन सभी जिलों में 80 से 160 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है
